निश्चय टाइम्स, डेस्क। नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद एक बार फिर विवादों में हैं। पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उन पर गंभीर व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर रोहिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में रोहिणी ने कहा है कि उन्होंने देश की बेटी होने के नाते हमेशा भारत का नाम रोशन करने की कोशिश की है, लेकिन अब यह लड़ाई उनके आत्मसम्मान और न्याय की है। उन्होंने पत्र में लिखा, “इस हादसे ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है और समाज के ठेकेदार एक महिला को ही अपमानित कर रहे हैं। लंबे समय तक अवसाद में रहने के बाद अब हिम्मत करके न्याय के लिए आवाज़ उठाई है।” डॉ. घावरी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली पुलिस कमिश्नर समेत कई संबंधित अधिकारियों को भेजी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शिकायत में रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आज़ाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें जबरन बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाना, शादी का झूठा वादा करके मानसिक और शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी और निजी तस्वीरें व वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। रोहिणी का कहना है कि यह लड़ाई केवल उनकी नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों महिलाओं के आत्मसम्मान की लड़ाई है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस संबंध में जल्द कार्रवाई की मांग की है।
								
															
			
			




