उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

कारोबारी ने पत्नी-बेटी संग खाया ज़हर

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक के रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और नाबालिग बेटी संग जहर खा कर जान दे दी। तीनों के शव फ्लैट में मिले हैं। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है।
चौक के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान है। उन्होंने सोमवार की पत्नी सुचिता और नाबालिग बेटी ख्याति संग जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तीनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, चौक थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने बैंक कर्ज न चुका पाने की बात कहीं।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की जांच में जो तथ्य मिले उससे यही प्रतीत हो रहा है कि कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर पत्नी और बेटी संग जहर खाकर जान दी है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button