[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » “वित्तमंत्री सीतारमण आज से विदेश यात्रा पर”

“वित्तमंत्री सीतारमण आज से विदेश यात्रा पर”

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रही हैं। इस बहुपक्षीय दौरे के दौरान वह ब्रिक्स (BRICS) समूह के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक सहित कई उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेंगी।

स्पेन के सेविले में सीतारमण संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित “विकास के लिए वित्तपोषण” पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और एक औपचारिक भाषण देंगी। इसके अलावा वह “सम्मेलन परिणाम से कार्यान्वयन तक: सतत विकास के लिए निजी पूंजी की क्षमता को अनलॉक करना” विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंच नेतृत्व शिखर सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगी। इस दौरान उनकी मुलाकात जर्मनी, पेरू, न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों और यूरोपीय निवेश बैंक के अध्यक्ष से भी होगी। पुर्तगाल के लिस्बन में वित्त मंत्री की वहां के वित्त मंत्री से द्विपक्षीय वार्ता की संभावना है। वह प्रमुख निवेशकों और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगी।

ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में सीतारमण न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की 10वीं वार्षिक बैठक को भारत के गवर्नर के रूप में संबोधित करेंगी। इसके साथ ही वह ब्रिक्स के एफएमसीबीजी (FMCBG) – वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में भाग लेंगी। एनडीबी की बैठकों के दौरान वह “ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक के निर्माण” विषय पर आयोजित फ्लैगशिप गवर्नर्स सेमिनार को भी संबोधित करेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री की ब्राज़ील, चीन, रूस और इंडोनेशिया के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें प्रस्तावित हैं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com