निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई और अनेक घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) की ओर से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी पोस्ट में कहा गया: “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने के उद्देश्य से दी जाएगी।
