राष्ट्रीय

डिजिटल इंडिया के 10 साल पर PM मोदी की खुशी

निश्चय टाइम्स, डेस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के सफलतापूर्वक 10 साल पूरे होने पर अपनी खुशी और सराहना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक दशक बाद हम उस यात्रा के साक्षी हैं जिसने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया और सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत ने 140 करोड़ देशवासियों के सामूहिक संकल्प से डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर MyGovIndia के एक थ्रेड को साझा करते हुए लिखा, “आज ऐतिहासिक दिन है, हम #डिजिटलइंडिया के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। दस साल पहले, डिजिटल इंडिया की शुरुआत देश को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत समाज बनाने की पहल के रूप में हुई थी।”

उन्होंने आगे कहा, “एक दशक बाद, हम एक ऐसी यात्रा देख रहे हैं जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है। स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी इस पहल से काफी लाभ मिला है। यह पोस्ट इस परिवर्तन और उसकी विशालता की एक झलक प्रस्तुत करता है।” डिजिटल इंडिया ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के साथ ही सरकारी सेवाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इस पहल को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button