KGMU के ढांचे का होगा कायाकल्प

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के बुनियादी ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दंत विज्ञान संकाय और क्वीनमैरी अस्पताल में एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर का निर्माण अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीस्टोरी कॉम्प्लेक्स के रूप में किया जाएगा।
इस परियोजना को 198 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के भवन सेल (तकनीकी) के तहत EPC मोड में दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सेवाओं को भविष्य की जरूरतों के अनुसार विकसित किया जा सकेगा।
प्रमुख विकास कार्यों में शामिल हैं:
-
दंत विज्ञान संकाय के लिए 5 मंजिला इमारत का निर्माण, जिसमें अलग-अलग विभागों की स्थापना तय की गई है — जैसे ओरल मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, ऑर्थोडॉन्टिक्स आदि।
-
एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर की स्थापना 9 मंजिला भवन में होगी, जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, लेबर रूम, NICU, पीडियाट्रिक ICU जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
-
तीन लेवल के बेसमेंट, पार्किंग, सिक्योरिटी रूम, 200 सीटों वाला मल्टीपर्पज़ हॉल, और 2000 स्क्वेयर फीट का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक भी प्रस्तावित हैं।
इस नई योजना में मेडिकल, पीडियाट्रिक्स, क्रिटिकल केयर और महिला स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशिष्ट फ्लोर तैयार किए जाएंगे, जिससे लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत के मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।


