
समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीएम ने जनता से सीधे संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया, “जनता की सेवा महाराज जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में ‘जनता दर्शन’ के दौरान विभिन्न जिलों से आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं। महाराज जी ने त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।”
सीएम योगी ने मंगलवार को भी इसी स्थान पर जनता दर्शन किया था। यह सिलसिला उनके जनकल्याण केंद्रित प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस बीच, मंगलवार को गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयुष पद्धति की वैश्विक प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के छह कमिश्नरी क्षेत्रों में नए आयुष विश्वविद्यालयों की स्थापना की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हम भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति को सशक्त बना रहे हैं। यह पद्धति व्यक्ति को संपूर्ण स्वास्थ्य देती है और हमारा उद्देश्य उसे गांव-गांव तक पहुंचाना है।”


