क्राइम

नवादा में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, गांव में सनसनी

बिहार के नवादा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी नदी से बुधवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवबालक रविदास के पुत्र, 36 वर्षीय राजू रविदास के रूप में की गई है। युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से ईंट और पत्थरों से कुचलकर की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। बिंद थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राजू रविदास हरियाणा के एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था और करीब दस दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। उसकी पत्नी फिलहाल मायके गई हुई थी। मृतक की मां छठिया देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम कुछ लोग उसके बेटे को बुलाकर ले गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

मां ने आशंका जताई कि बेटे को साजिश के तहत बुलाकर उसकी हत्या की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी के लौटने पर उसके बयान के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button