IAS बनने का सपना देख रहे सौरभ की डंपर से टकराकर मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर कस्बे में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय सौरभ की मौत हो गई। यह हादसा जलेसर की निधौली रोड पर बिजलीघर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सौरभ की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सौरभ अपनी पड़ोस की मौसी राखी को उनके ससुराल छोड़कर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के तुरंत बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सौरभ को सीएचसी जलेसर पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन अफसोस, आगरा पहुंचने से पहले ही रास्ते में सौरभ ने दम तोड़ दिया।
सौरभ के परिजन वीरेश कुमार ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई में बेहद होशियार था। उसका सपना था कि वह आईएएस अफसर बने। उसके पिता राजकुमार किसान हैं और पांच बीघा जमीन पर खेती कर पूरे परिवार का पालन करते हैं। सौरभ की एक छोटी बहन रोशनी है, जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है।
रात में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजनों की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।


