लखनऊ

LDA नीलाम करेगा सहारा बाजार

एलडीए करेगा सहारा बाजार की नीलामी, हाईकोर्ट के फैसले के बाद तेज़ हुई कार्रवाई

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित सहारा बाजार की लीज़ समाप्ति और कानूनी विवादों के लंबे सिलसिले के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस भूखंड की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। पॉलीटेक्निक चौराहे और वेव मॉल के बीच स्थित यह भूखंड लगभग 4,741 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला है, जिसे 1987 में सहारा इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 30 वर्षों के लिए लीज़ पर दिया गया था। यह लीज़ 9 जनवरी 2017 को समाप्त हो गई, लेकिन सहारा समूह ने लीज़ नवीनीकरण न कराकर भी कब्जा बनाए रखा।

एलडीए द्वारा लीज़ की वैधता समाप्त मानी गई और उच्च न्यायालय से भी सहारा समूह को कोई राहत नहीं मिली। अदालत ने एलडीए को भूखंड पर अपना अधिकार स्थापित करने की अनुमति दी, जिसके बाद एलडीए ने कार्रवाई तेज़ कर दी है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने निरीक्षण कर लीज़ डीड को रद्द किया और पुनःप्रवेश आदेश जारी किया। निरीक्षण में सामने आया कि बाजार परिसर में मौजूद लगभग 150 दुकानों में से केवल 11 ही चालू थीं, जबकि अन्य बंद या खाली पाई गईं। पूरे परिसर में भारी गंदगी और कूड़े का अंबार था। इस भूखंड की मौजूदा बाजार कीमत ₹100 से ₹200 करोड़ के बीच आंकी गई है, और इसे एक नए वाणिज्यिक प्रोजेक्ट या मल्टी-यूज़ कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जा सकता है।

एलडीए के अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन लखनऊ के सबसे प्रमुख और तेज़ी से विकसित हो रहे वाणिज्यिक क्षेत्रों में आती है। आसपास बड़े होटल, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सरकारी प्रतिष्ठान मौजूद हैं, जिससे इसकी कॉमर्शियल वैल्यू और अधिक बढ़ जाती है। नीलामी की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी रखने के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निवेशकों से आवेदन मांगे जाएंगे। इस भूमि पर मॉल, होटल, ऑफिस टावर या मिक्स्ड यूज़ प्रोजेक्ट्स विकसित किए जा सकते हैं।

वित्तीय संकट से जूझ रहे सहारा समूह के लिए यह एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। समूह की ओर से दावा किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट द्वारा उसे खारिज कर दिए जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button