[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » मुख्यमंत्री करेंगे उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री करेंगे उत्तर प्रदेश आम महोत्सव का उद्घाटन

4 से 6 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा आम महोत्सव

800 से अधिक आम की प्रजातियों का होगा प्रदर्शन

निर्यात को मिलेगा नया आयाम, तकनीकी सत्रों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सज्जित रहेगा महोत्सव

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 04 से 06 जुलाई 2025 तक अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का आयोजन भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने तथा आम के विविध स्वरूपों को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
श्री सिंह ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन 04 जुलाई 2025 को प्रातः 10.00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे, स्मारिका का विमोचन करेंगे एवं प्रदेश के प्रगतिशील आम उत्पादकों का सम्मान करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शी उद्बोधन भी होगा। महोत्सव में लगभग 800 किस्मों के आमों का प्रदर्शन दिनभर किया जाएगा, जो आगंतुकों को प्रदेश की बागवानी विविधता से रूबरू कराएगा। दोपहर 12.00 बजे आयोजित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन तथा तकनीकी सत्रों में आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन व निर्यात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। सायं 6.00 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ बी.एल. मीणा, अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगायक पवन सिंह की लोक प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहेंगी।

05 जुलाई 2025 को प्रातः 10.00 बजे, तकनीकी सत्रों का शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। इस सत्र में आम उत्पादन तकनीक, पोषण प्रबंधन, कीट एवं व्याधि नियंत्रण, संरक्षित खेती जैसे विषयों पर वैज्ञानिकों एवं किसानों के मध्य संवाद होगा। अपराह्न 2.00 बजे बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो उत्सव में सहभागिता को और रोचक बनाएगी। सायं 6.00 बजे आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास की काव्य प्रस्तुति दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होगी।
06 जुलाई 2025 को प्रातः 11.00 बजे तकनीकी सत्र में आम प्रसंस्करण तकनीकों, विभागीय योजनाओं एवं वैज्ञानिक-उत्पादक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। अपराह्न 3.00 बजे महोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश प्रताप सिंह स्वयं उपस्थित रहेंगे और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेश के किसानों, उद्यमियों, आम बागवानों, छात्रों तथा आमजन से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में आम महोत्सव में सहभागिता कर फलों के राजा आम के गौरवशाली उत्सव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की बागवानी क्षमता को वैश्विक पहचान दिलाने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com