निश्चय टाइम्स, बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को पूरे उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा, वृद्धाश्रम जाकर फल वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मजबूत संकल्प ले चुके हैं और पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बरेली की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी वर्गों—अगड़े, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों—को साथ लेकर लगातार सामाजिक न्याय की दिशा में काम कर रही है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विकास के वादे पूरे करने में विफल रही है, जबकि अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के सम्मान और अधिकारों की आवाज बुलंद की है।
महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि “पीडीए की अवधारणा आज सामाजिक न्याय की सबसे मजबूत नींव बन चुकी है”। बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने अखिलेश यादव को ‘पीडीए के जननायक’ बताते हुए कहा कि वे अन्याय के विरुद्ध न्याय की आवाज बनकर उभरे हैं। पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों में सपा के प्रति भरोसा बढ़ा है।
इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व विधायक आरके शर्मा, विजयपाल सिंह, सुप्रिया ऐरन, रविंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग, दिनेश यादव, शिव प्रताप यादव, नदीम अली, विपुल अग्रवाल समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने गांव-गांव जाकर पीडीए की ताकत को फैलाने और संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





