गाजीपुर में चला बुलडोजर! रक्षा संपदा की ज़मीन पर कब्जा खाली

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रशासन और रक्षा संपदा विभाग की संयुक्त कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ इलाके में स्थित रक्षा मंत्रालय की भूमि पर अवैध रूप से बसे करीब 100 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने कुछ मकान, एक प्राथमिक विद्यालय और एक पंचायत भवन भी गिरा दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह भूमि रक्षा संपदा विभाग के स्वामित्व में है, जिस पर वर्षों से अवैध कब्जा था। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि अंधऊ हवाई अड्डा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बना था और उसकी कुल भूमि लगभग 63 एकड़ है, जबकि पूरा अतिक्रमण क्षेत्र 235 एकड़ तक फैला हुआ है।
यह कार्रवाई गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिराइच इनरवा गांव में तीन दिन से लगातार चल रही है। जैसे-जैसे बुलडोजर की कार्रवाई आगे बढ़ रही है, यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। कई स्थानीय नेताओं ने प्रशासन की कार्रवाई को अमानवीय करार दिया है, तो वहीं प्रशासन इसे कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बता रहा है।


