लखीमपुर खीरी में 11 वर्षीय बच्चे का पेड़ से लटका मिला शव

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, गांव में तनाव
लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडी चौकी के ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के जुम्मनपुरवा गांव में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 11 वर्षीय बालक का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान जमुना के पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी महक शर्मा और कोतवाल महेश चंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में अफरातफरी और शोक का माहौल बन गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व से चल रहे ज़मीनी विवाद के चलते हत्या है। उनका कहना है कि पप्पू की हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है ताकि मामला आत्महत्या का लगे। गुस्साए परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने से इनकार कर दिया और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।
हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद रात करीब 12 बजे शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



