उत्तर प्रदेशलखनऊ

“बीबीडी समूह की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति आयकर विभाग ने की जब्त”

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ में आयकर विभाग ने बीबीडी (बाबू बनारसी दास) समूह की लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में लखनऊ के प्रमुख इलाकों जैसे उत्तरधौना, सरायशेख, सेमरा गांव, बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास 13 खास इलाके और अयोध्या रोड स्थित जमीनें शामिल हैं, जिनकी खरीददारी 2005 से 2025 के बीच हुई थी।

आयकर विभाग की जांच में पता चला कि इन संपत्तियों के असली लाभार्थी समूह की प्रमुख अलका दास और उनके बेटे विराज दास सागर हैं। ये संपत्तियां हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और विराज इंफ्रा टाउन नामक दो कंपनियों के नाम पर दर्ज थीं। विभाग ने बीबीडी समूह की वित्तीय गतिविधियों का महीनों तक अध्ययन किया और जब जांच में सामने आया कि कई संपत्तियां उन लोगों के नाम पर हैं जिनके पास वैध आय का कोई स्रोत नहीं है, तो कार्रवाई की गई। संदेह है कि समूह के संचालकों ने अपने करीबी और कर्मचारियों के नाम पर बेनामी संपत्तियां बनाईं थीं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से लखनऊ के तेजी से विकसित हो रहे अयोध्या रोड इलाके में चर्चा का विषय बना है।

Related Articles

Back to top button