निश्चय टाइम्स, डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के दबाव में झुकने वाली है और डोनाल्ड ट्रंप की तय टैरिफ डेडलाइन के आगे सर झुका देगी।
राहुल गांधी ने लिखा, “पीयूष गोयल चाहे जितना सीना ठोक लें, मेरी बात लिख लीजिए, मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के सामने चुपचाप झुक जाएंगे।” उनका यह बयान उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क (टैरिफ) को लेकर तनाव बना हुआ है। दूसरी ओर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को स्पष्ट किया कि भारत किसी भी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement – BTA), खासकर अमेरिका के साथ, तभी जुड़ेगा जब वह भारत के हित में होगा।
गोयल ने कहा, “हम किसी दबाव में आकर समझौता नहीं करेंगे। यह समझौता दोनों पक्षों के लिए फायदे का होना चाहिए और भारत के राष्ट्रीय हित सर्वोपरि रहेंगे।” यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिनमें भारत पर 26% टैरिफ शामिल था। हालांकि, इन टैरिफों को 90 दिनों के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन यह छूट 9 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है। इसी कारण से भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं।





