[the_ad id="4133"]
Home » स्पोर्ट्स » भारत को तीसरे टी20 में इंग्लैंड से 5 रन से करीबी हार

भारत को तीसरे टी20 में इंग्लैंड से 5 रन से करीबी हार

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लंदन के द ओवल में खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 5 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी और लक्ष्य से महज 5 रन दूर रह गई। इससे पहले भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। तीसरा मैच जीतकर भारत सीरीज अपने नाम कर सकती थी, लेकिन इंग्लैंड ने जीत के साथ जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को जीवंत बनाए रखा।

मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, लेकिन इंग्लैंड की लॉरेन बेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन ही दिए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर की मौजूदगी के बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा, जो पहले दो मैचों में फ्लॉप रही थीं, इस बार फॉर्म में नजर आईं और 25 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शेफाली की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की, लेकिन मध्यक्रम संभल नहीं सका और टीम लक्ष्य से चूक गई।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com