“चोऊ को हराकर श्रीकांत सेमीफाइनल में”

निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारत के अनुभवी खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने कनाडा ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने चीनी ताइपे के टॉप सीड चोऊ टिएन चेन को सीधे गेमों में 21-18, 21-9 से मात दी। यह मुकाबला शुक्रवार रात 43 मिनट तक चला। पूर्व विश्व रजत पदक विजेता और 2024 मलयेशिया मास्टर्स के फाइनलिस्ट श्रीकांत ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट के अंतिम चार में कदम रखा है। अब उनका मुकाबला जापान के तीसरे वरीय केंटा निशिमोटो से होगा। निशिमोटो के खिलाफ श्रीकांत का रिकॉर्ड 6-4 का है, लेकिन पिछली भिड़ंत में (2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप) वह हार गए थे।
इससे पहले एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम ने भी क्वार्टर फाइनल में निशिमोटो को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह 15-21, 21-5, 17-21 से हार गए। महिला एकल में भारत की श्रीयांशी वलिसेट्टी को डेनमार्क की अमाली शुल्ज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका सफर समाप्त हो गया। अब टूर्नामेंट में श्रीकांत ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। विश्व रैंकिंग में फिलहाल 49वें स्थान पर चल रहे श्रीकांत हाल के वर्षों में चोट और फॉर्म से जूझते रहे हैं, लेकिन मलयेशिया मास्टर्स और अब कनाडा ओपन में उन्होंने दमदार वापसी की है। वह इस टूर्नामेंट को जीतकर फिर से अपनी चमक वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।



