निश्चय टाइम्स, डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिकी अधिकारियों ने 4 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि अमेरिका के न्याय विभाग ने की है और भारतीय प्रवर्तन एजेंसियों – ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) – को इसकी जानकारी दी गई है। गिरफ्तारी भारत सरकार के उस प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर हुई है, जिसे ईडी और सीबीआई ने मिलकर भेजा था। अमेरिका में दर्ज अभियोग पत्र के मुताबिक, नेहाल मोदी के खिलाफ दो प्रमुख आरोप हैं — मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश व सबूत मिटाने की कोशिश। ये मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 120-B और 201 के तहत आते हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि नेहाल मोदी ने अपने भाई नीरव मोदी की मदद करते हुए काले धन को सफेद करने, ट्रांजैक्शन छिपाने और धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को शेल कंपनियों के जरिए एक देश से दूसरे देश में भेजने में अहम भूमिका निभाई थी।
नेहाल मोदी की प्रत्यर्पण सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 तय की गई है। उस दिन अमेरिका की अदालत में एक स्टेटस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें नेहाल मोदी जमानत याचिका भी दाखिल कर सकता है। हालांकि, अमेरिकी अभियोजक इसके विरोध की तैयारी में हैं। भारत सरकार की कोशिश है कि नेहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि उस पर देश के कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सके और बैंक घोटाले में उसके योगदान का हिसाब लिया जा सके।





