[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम”

“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम”

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होंगे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं उसके द्वारा संचालित स्वायत्तशासी संस्थानों में भारत माता के सच्चे सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और सांस्कृतिक एकता के प्रबल पक्षधर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती 6 जुलाई, 2025 को श्रद्धा, गौरव एवं प्रेरणा के भावों के साथ मनाई जाएगी। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा तथा प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन के मार्गदर्शन में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा इस अवसर पर राज्य भर में विविध आयोजन सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार 06 जुलाई, 2025 से 06 जुलाई, 2027 तक ’125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ के अंतर्गत प्रदेश भर में दो वर्षीय विशेष आयोजनों की श्रृंखला संचालित की जाएगी, जिसका शुभारंभ 06 जुलाई, 2025 से किया जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य विशेष रूप से युवापीढ़ी को डॉ. मुखर्जी के आदर्शों, उनके त्यागमयी जीवन और भारत की अखंडता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से अवगत कराना है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा प्राप्त कर सकें। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रवाद, विद्वता, त्याग, और सांस्कृतिक गौरव का मूर्तिमान उदाहरण रहा है। उनके विचार आज भी हमारे राष्ट्रीय चिंतन के लिए पथ प्रदर्शक हैं।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उसके अधीन समस्त निदेशालय एवं संचालित स्वायत्तशासी संस्थानों को इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं ताकि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125वीं जयंती स्मृति वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन समन्वित, प्रभावशाली और गरिमापूर्णढंग से सुनिश्चित किया जा सके।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com