राष्ट्रीय

रामगढ़ खदान हादसे में 4 की मौत, गांव में आक्रोश

झारखंड के रामगढ़ जिले में 5 जुलाई को एक बड़ा हादसा हो गया, जब CCL करमा प्रोजेक्ट की बंद पड़ी कोयला खदान का हिस्सा धंस गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना कुजू ओपी क्षेत्र की है, जहां पास के गांव के 10 ग्रामीण अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए सुरंगनुमा खदान में घुसे थे। अंदर खनन करते समय अचानक ज़मीन धंस गई, और कई लोग उसमें दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से डोजर व JCB मशीनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चार शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और शवों को CCL करमा प्रोजेक्ट के PO कार्यालय गेट पर रखकर मुआवज़े की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

परिजनों का कहना है कि जब तक CCL प्रबंधन उचित मुआवज़ा नहीं देगा, तब तक वे शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।

Related Articles

Back to top button