हत्या की कोशिश का आरोप; केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
निश्चय टाइम्स, डेस्क। गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एक बैठक के दौरान हुई कथित हाथापाई के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, वसावा पर हत्या की कोशिश का आरोप है। उन्हें शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। डेडियापाड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक स्थानीय समन्वय समिति ‘आपणो तालुको वाइब्रेंट तालुको’ (एटीवीटी) की बैठक में वसावा ने अपनी ओर से नामित व्यक्ति को समिति में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई और आक्रोशित हो गए। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर सागबारा तालुका पंचायत की महिला अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
शिकायत के अनुसार, जब डेडियापाड़ा तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा ने इसका विरोध किया तो विधायक ने उन पर मोबाइल फेंककर हमला किया, जिससे उनके सिर पर चोटें आईं। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विसावदर उपचुनाव में हार के बाद भाजपा बौखलाहट में इस तरह की कार्रवाई कर रही है।





