निश्चय टाइम्स, लखनऊ। आज जनपद लखनऊ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह 30 वर्षीय महिला रोगी चिनहट क्षेत्र की निवासी है, जिसकी कोविड रिपोर्ट धनात्मक पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में जनपद में कोविड-19 के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 83 हो गई है, जिनमें से 7 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं। संबंधित स्वास्थ्य टीमें संक्रमित रोगी के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने तथा आवश्यक सतर्कता व जांच कार्य में जुटी हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सतर्क रहें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, नियमित रूप से हाथ धोते रहें और किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।





