अवध बार एसोसिएशन चुनाव: हाईकोर्ट ने घोषित की नई तिथियां

लखनऊ हाईकोर्ट बेंच के अंतर्गत आने वाले अवध बार एसोसिएशन के चुनाव की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर नई समिति का गठन किया गया है, जो आगामी चुनाव को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराएगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 14 और 15 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 16 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 17 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई को चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
मतदान प्रक्रिया 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटों की गिनती 30 जुलाई को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। हाईकोर्ट की निगरानी में इस बार का चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के नए मानकों के साथ कराया जाएगा। नई तिथियों की घोषणा के बाद चुनावी माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है और प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।


