महाराष्ट्र: मासिक धर्म की जांच के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाए

ठाणे स्कूल में अमानवीय घटना, 8 लोगों पर FIR
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर में एक निजी स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मासिक धर्म की जांच के बहाने कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए और कुछ के गुप्तांगों की जांच तक की गई। इस घटना से अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया है।
घटना की शुरुआत मंगलवार (8 जुलाई) को हुई, जब स्कूल के शौचालय में खून के धब्बे पाए गए। इसके बाद आर. एस. दमानी स्कूल के प्रशासन ने सभी छात्राओं को स्कूल सभागार में बुलाया और प्रोजेक्टर पर शौचालय की तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद छात्राओं से मासिक धर्म को लेकर सवाल-जवाब किए गए।
छात्राओं को दो समूहों में बांटा गया — एक जिसमें उन्होंने मासिक धर्म स्वीकार किया और दूसरा जिसमें उन्होंने इनकार किया। जिन्होंने मासिक धर्म से इनकार किया, उन्हें शौचालय ले जाकर एक महिला परिचारिका द्वारा निजी जांच का सामना करना पड़ा।
इस अपमानजनक कृत्य से बच्चियां मानसिक रूप से आहत हुईं और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बुधवार (9 जुलाई) को गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या, चार शिक्षिकाएं, एक महिला परिचारिका और दो ट्रस्टियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल जाल्टे ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। शाहपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द कार्रवाई होगी।



