
हमलावर भी ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया
प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात करीब 9:30 बजे एक बेहद भयावह घटना घटी, जिसने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को स्तब्ध कर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर ड्यूटी कर रहे रेलवे के मैकेनिकल हेल्पर अमित कुमार पटेल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आउटर साइड से एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर आया और बिना किसी उकसावे के अमित पर लोहे की भारी रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमित कुमार पटेल मूल रूप से वाराणसी के निवासी थे और 2019 से कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत थे। एक युवा कर्मी का इस तरह निर्मम अंत होना रेलवे परिवार के लिए गहरी क्षति है।
हमलावर की भी दर्दनाक मौत
हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ के जवान माधव सिंह हमलावर को पकड़ने के प्रयास में घायल हो गए। इस बीच, हमलावर प्लेटफॉर्म पर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसी समय तेज़ रफ्तार से आ रही पूर्वा एक्सप्रेस (12381) की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रयागराज जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने पुष्टि की कि अमित के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उनकी जान नहीं बच सकी। घायल आरपीएफ जवान का इलाज चल रहा है।



