मेले का उद्देश्य “कौशल युक्त युवा, सशक्त भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाना है
100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे और विभिन्न ट्रेडों से संबंधित उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप्स, और स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे
आईटीआई और पीआईए के प्रशिक्षकों, उद्यमियों, प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया जाएगा और समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस-2025 के सुअवसर पर 15 व 16 जुलाई को दो दिवसीय भव्य कौशल मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया जा रहा है, जिसका संचालन प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के निर्देशन में किया जा रहा है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के “कौशल युक्त युवा, सशक्त भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे इस कौशल मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें, अपने कौशल को और अधिक निखारें तथा प्रदेश की औद्योगिक व उद्यमशीलता विकास यात्रा में भागीदार बनें।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि कौशल मेला में सभी के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इस अवसर पर आयोजित भव्य कौशल प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न ट्रेडों से संबंधित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार विक्रय योग्य उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से हैंडीक्राफ्ट्स, स्पोर्ट्स आइटम्स, चिकनकारी, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेट, एवं घरेलू उपकरण शामिल होंगे। साथ ही ट्रेड आधारित लाइव कौशल प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मेले में प्रतिभागियों एवं आगंतुकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप्स आयोजित होंगी जिनमें सीवी मेकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश और पर्सनालिटी ग्रूमिंग जैसे महत्वपूर्ण सत्र होंगे। मंडलवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के सर्वश्रेष्ठ विक्रय योग्य उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे तथा सर्वश्रेष्ठ तीन स्टॉल लगाने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
मिशन निदेशक ने नवाचार को बढ़ावा देने हेतु नई पहल की है। मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य कर रहे आईटीआई एवं पीआईए के प्रशिक्षकों, सफल उद्यमियों तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।
कौशल मेले में युवाओं के लिए एक और विशेष आकर्षण रहेगा। उत्तर प्रदेश के विविध स्वादों का संगम के अंतर्गत आगंतुकों को लखनऊ एवं कानपुर की चटपटी भेलपुरी, अयोध्या के गन्ने एवं जामुन के रस से बना देसी सिरका, पूर्वी उत्तर प्रदेश की पारंपरिक लिट्टी-चोखा एवं फरा, मुजफ्फरनगर की मशहूर कचौरी, प्रतापगढ़ का आंवला एवं आगरा का प्रसिद्ध पेठा चखने का अवसर मिलेगा।
कौशल मेला का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर प्रदेश की उभरती युवा प्रतिभा के द्वारा कौशल नवाचार का लाइव प्रदर्शन एवं नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की झलक देखने के साथ ही विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सके।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




