उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी कल देंगे 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2025 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।
यह आयोजन ‘रोज़गार मेला’ के 16वें संस्करण का हिस्सा है, जो देश के 47 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के तहत यह पहल लगातार जारी है। रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्त किया जा चुका है।
नवनियुक्त कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित कई अन्य विभाग शामिल हैं।
सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी का एक सशक्त मंच भी देगी।

Related Articles

Back to top button