लखनऊ डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मनकामेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण

लखनऊ। सावन माह के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने डालीगंज स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर पहुंच मार्ग की सफाई, लाइटिंग और यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम को हिदायत दी गई कि सभी स्ट्रीट लाइट्स की जांच की जाए और जो लाइटें खराब हैं उन्हें तुरंत बदलकर मार्ग को पूरी तरह रोशन किया जाए।
अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम ने जानकारी दी कि सावन में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए बंधे के नीचे की सड़क पर केवल पैदल आवागमन रहेगा। साथ ही मंदिर तक महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पार्किंग और क्राउड मैनेजमेंट प्लान स्थानीय पुलिस के सहयोग से तैयार किया जाए। इसके लिए स्थानीय दुकानदारों से बैठक कर आवागमन के लिए स्थान निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत मंदिर परिसर के पास एम्बुलेंस और मेडिकल कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए। साथ ही श्रद्धालुओं को गर्मी और प्यास से राहत दिलाने के लिए नगर निगम को पेयजल टैंकर तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं।



