उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा, अस्पताल बना गतिविधियों का केंद्र

फर्रुखाबाद। जिले में धर्मांतरण को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कमालगंज क्षेत्र में स्थित ‘मिशन परिवर्तन हॉस्पिटल’ में गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन की गतिविधियों के संचालन का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क की कुंजी भूमिका डॉ. पी. कुजूर निभा रहे हैं, जो अब तक कई लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, इस संदिग्ध नेटवर्क में पास्टर सोनू, पास्टर जॉर्ज और प्रदीप मसीही जैसे नाम शामिल हैं। पास्टर जॉर्ज की गतिविधियां बरेली-इटावा मार्ग के आसपास सक्रिय पाई गई हैं, जबकि प्रदीप मसीही, जो पटियाली के सिनोडी गांव का निवासी है, पर धर्मांतरण के ज़रिये अचानक आर्थिक और सामाजिक उन्नति पाने और कई परिवारों को तोड़ने के गंभीर आरोप हैं।

शहर के फतेहगढ़ ग्वालटोली, मदरबाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों में धर्मांतरण की गुप्त बैठकें किए जाने की सूचनाएं हैं, जहां कथित रूप से ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस मामले में जब सीएनआई चर्च के पादरी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों में शामिल लोग चर्च से किसी भी प्रकार से जुड़े नहीं हैं। पादरी ने बताया कि उनका चर्च एक पंजीकृत संस्था है और धर्म परिवर्तन को प्रोत्साहित नहीं करता।

उन्होंने इसे एक सक्रिय संगठित गैंग की करतूत बताया और भरोसा दिलाया कि वह इस पूरे मामले में जल्द ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेंगे।

Related Articles

Back to top button