राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह और सुरेन्द्र राजपूत होंगे मुख्य अतिथि
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार (RTI) विभाग द्वारा एक दिवसीय “आरटीआई कार्यशाला” का आयोजन कल 12 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ में किया जा रहा है। इस कार्यशाला की अध्यक्षता आरटीआई विभाग के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यशाला का उद्देश्य सूचना का अधिकार अधिनियम की व्यापक जानकारी देना एवं जनहित में इसके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है।
