मनकापुर पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी ने राजा साहब को दी श्रद्धांजलि

* परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, जिले के विधायक भी रहे मौजूद
गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के मनकापुर स्थित मनकापुर रियासत के महराज पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री कुंवर आनन्द सिंह के मृत्युपरांत पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मनकापुर रियासत के युवराज व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
बताते चलें कि बीते रविवार को मध्य रात्रि महराज का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित समय लगभग 40 मिनट तक मनकापुर राजमहल में रहे और इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री की इस यात्रा ने क्षेत्र में उनके महत्व व प्रभाव का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत गोंडा घनश्याम मिश्रा, सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, विधायक प्रेम नारायण पांडेय, विधायक प्रभात कुमार वर्मा, विधायक अजय सिंह, विधायक बावन सिंह, पूर्व मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री व विधायक राम प्रताप वर्मा मौजूद रहे।



