पुलिस शिनाख्त और जांच में जुटी
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। जब हाटा रजवाहा के पास अज्ञात युवती के शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिसे मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चंद्रभान के स्थानीय लोगों ने सुबह 7बजे के करीब नहर में एक शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। युवती की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है और वह सलवार-सूट पहने हुए थी।पुलिस ने आसपास के थानों और गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है ताकि युवती की पहचान की जा सके।प्राथमिक जांच में युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं।
मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा है, आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टर्मार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने नहर किनारे इस तरह शव मिलने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.