लखनऊ

लखनऊ: प्रेमजाल में फंसाकर निकाह, फिर बेटी को पिलाई शराब

लखनऊ। राजधानी के निराला नगर से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में 25 वर्षीय युवती ने मोहल्ले में रहने वाले दूध कारोबारी के बेटे नाजिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, नाजिल लंबे समय से उससे जबरन दोस्ती और साथ घूमने का दबाव बना रहा था। पिता की मौत के बाद जब परिवार में केवल मां और छोटा भाई बचे, तब नाजिल ने भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पीड़िता का दावा है कि एक दिन नाजिल ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद, 18 अगस्त 2020 को दबाव में लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया गया। निकाह के बाद दोनों मुंशी पुलिया क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने लगे।

युवती का आरोप है कि निकाह के बाद न केवल उसे प्रतिबंधित पशु का मांस खिलाया गया, बल्कि नाजिल के भाई कादिर और आदिल ने भी उसकी गैरमौजूदगी में उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध करने पर नाजिल ने पीड़िता की गर्दन दबाई और वॉकर से मारा।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़िता ने जनवरी 2022 में बेटी को जन्म दिया, लेकिन अब वह आरोप लगा रही है कि नाजिल उनकी मासूम बच्ची को शराब और नशीली दवा पिलाता था। महिला ने इसका वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है।

इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह के अनुसार, आरोपी नाजिल, कादिर, आदिल और सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है

Related Articles

Back to top button