खुले नाले ने ली युवक की जान, 28 घंटे बाद मिला शव

* नगर निगम की लापरवाही पर फूटा जन आक्रोश, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शनिवार सुबह खुले नाले में गिरकर बहे युवक सुरेश लोधी का शव रविवार को एक किलोमीटर दूर नाले के अंतिम छोर पर मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, राधा ग्राम योजना निवासी सुरेश लोधी बारिश के दौरान काम पर निकल रहे थे। भारी जलभराव के कारण उन्हें नाले की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह फिसलकर आठ फीट गहरे खुले नाले में जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पानी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन शनिवार देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। रविवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने अभियान दोबारा शुरू किया और करीब 28 घंटे बाद सुरेश का शव बरामद किया गया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग हरदोई रोड पर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ सड़क पर उतर आए। मौके पर पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही नगर विकास विभाग के अधिकारियों को लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर शहर में लोगों की जान पर भारी पड़ी है। शहर के कई इलाकों में खुले नाले मौत का कारण बनते जा रहे हैं, जिन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।


