क्राइमलखनऊ

मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

15 लड़कियों को बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े दो आरोपियों- संतोष साहू और मनीष को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि संतोष ने 15 लड़कियों को बहला-फुसलाकर बेच डाला था। प्रत्येक लड़की की कीमत करीब 50 हजार रुपए तय की गई थी।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सक्रिय है और युवतियों को शादी के नाम पर बेचने-खरीदने का अवैध धंधा कर रहा था। संतोष और मनीष की गिरफ्तारी के बाद मानव तस्करी के इस बड़े जाल की परतें खुलने लगी हैं। गिरोह विशेष रूप से कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाता था।
कृष्णानगर थाने की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस अब उनके बैंक खातों की जांच कर रही है। इस संबंध में संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर आरोपियों के खाते फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और पूछताछ के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
मानव तस्करी जैसे संगीन अपराध से निपटने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और आम जनता से भी अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button