उत्तर प्रदेश

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस गंभीर धमकी को लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह धमकी बलिया जिले से जुड़ी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि “करणी सेना बलिया” नामक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की बात लिखी गई है। धमकी भरी पोस्ट में साफ तौर पर लिखा गया है – “मैं ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूँगा।”

इस मामले की जानकारी मिलते ही सुभासपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराज़गी फैल गई है। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस और साइबर सेल की टीमें इस फेसबुक पोस्ट की जांच में जुट गई हैं। पोस्ट किसने किया, उसका लोकेशन क्या है और उसका मकसद क्या है – इसकी गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह पोस्ट “करणी सेना बलिया” नामक एक पब्लिक पेज से किया गया, जो पहले भी कई विवादित पोस्ट्स के लिए चर्चा में रहा है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि पेज पर राजनीतिक और जातीय टिप्पणियां भी की जाती रही हैं।

उधर, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन को ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button