उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

देवरिया: बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या

  • पुश्तैनी घर में अकेले रह रहे थे रामाशीष पांडेय, चाकू से गोदकर की गई निर्मम हत्या

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी 68 वर्षीय रामाशीष पांडेय, जो पेशे से पुरोहित थे, की सोमवार रात घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने पुश्तैनी घर में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी सुशीला देवी और बेटा रोहन कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं।
मंगलवार सुबह जब पड़ोसी उन्हें रोज की तरह बाहर नहीं देख पाए, तो उन्होंने घर में जाकर देखा। कमरे में खून से लथपथ रामाशीष पांडेय का शव पड़ा था। यह नजारा देख कर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसपी सुनील कुमार सिंह और सीओ अंशुमन श्रीवास्तव समेत पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और हत्या के कारणों की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हत्या व्यक्तिगत रंजिश, धार्मिक कार्यों से जुड़ा विवाद, या लूटपाट की नीयत से की गई हो सकती है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू या अन्य वस्तुओं की तलाश जारी है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को बंगाल में घटना की सूचना दे दी गई है। घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है, और इलाके में शोक का माहौल है।

 

Related Articles

Back to top button