- अखिलेश यादव पर निशाने और पलटवार : ‘टोपी से तंज, चश्मे पे सवाल’, सपा ने पोस्टर में दिया करारा जवाब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स की आगोश में है। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को केंद्र में रखकर लगाए गए पोस्टरों ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है।
एक ओर लगे विरोधी पोस्टर में तंज कसा गया—”चश्मा हटाइए अखिलेश जी, टोपी मत पहनाइए” यह सीधा हमला सपा की पहचान मानी जाने वाली लाल टोपी और अखिलेश यादव की छवि पर था।
इस तंज का जवाब देने में सपा नेताओं ने देर नहीं लगाई। पलटवार करते हुए सपा नेता मो. इखलाक ने राजधानी में कई पोस्टर लगाए, जिनमें लिखा है:
* “टोपी से तंज, चश्मे पे सवाल”
* “काम पर बहस करो, छोड़ो गुमराह करने की बात”
* “जिसने थमाई किताब, दिया बच्चों को लैपटॉप”
* “वो टोपी वाला ही देगा तुम्हे 2027 में शॉक”
सपा समर्थकों का कहना है कि विरोधियों के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए वे चश्मा और टोपी पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने काम के दम पर सरकार चलाई और युवाओं को दिशा दी।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो 2027 के विधानसभा चुनाव की दस्तक अभी भले दूर हो, लेकिन सियासी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है। पोस्टरवार इसका शुरुआती संकेत है। राजधानी में जगह-जगह लगे ये पोस्टर न केवल सियासी कटाक्ष हैं, बल्कि आने वाले चुनावी मौसम की झलक भी दिखा रहे हैं।
