
निश्चय टाइम्स, डेस्क। बुधवार को जम्मू से 6,064 श्रद्धालुओं का नया जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार, 3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा में अब तक 2.34 लाख से अधिक तीर्थयात्री भाग ले चुके हैं। ताज़ा जत्था दो सुरक्षा काफिलों में जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। पहला काफिला सुबह 3:30 बजे, 2,471 तीर्थयात्रियों और 95 वाहनों के साथ बालटाल आधार शिविर के लिए निकला। वहीं दूसरा काफिला सुबह 4:07 बजे, 3,593 तीर्थयात्रियों और 139 वाहनों के साथ नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर की ओर बढ़ा।
इस वर्ष यात्रा की सुरक्षा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस के अलावा, CAPF की 180 अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं। सेना ने ‘ऑपरेशन शिवा 2025’ के तहत 8,500 से अधिक जवानों को अत्याधुनिक निगरानी और तकनीक के साथ ड्यूटी पर लगाया है। पूरे यात्रा मार्ग, जिसमें पारगमन शिविरों से लेकर गुफा मंदिर तक का रास्ता शामिल है, को सुरक्षा बलों ने सुरक्षित किया है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त, श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।



