जिला क्षय रोग अधिकारी ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद
एसटीएस ने गोद लिए 10 टीबी मरीज
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजेंद्र नगर स्थित जिला क्षय केंद्र(डीटीसी) पर टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के.सिंघल सहित डीटीसी के सभी 24 कर्मचारियों ने 41 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी | सर्वाधिक 10 क्षय रोगियों को सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर(एसटीएस) अभय चन्द्र मित्रा ने और पांच क्षय रोगियों को जिला क्षय अधिकारी ने गोद लिया |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2025 के अंत तक देश को टीबी मुक्त करने का आह्वाहन किया है जिसमें सभी वर्गों को भागीदारी करनी चाहिए | जब उच्चाधिकारी, समाज के सभ्रांत लोग निक्षय मित्र बनेंगे तो वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगे | उन्होंने अपील की कि सीएचसी सहित अन्य टीबी यूनिट्स पर भी अधिकारी और कर्मचारी टीबी मरीजों को गोद लें और टीबी मुक्त जिला बनाने में योगदान दें |
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन में सभी विभाग अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं | इसी क्रम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा पोषण पोटलियां तैयार की गयीं हैं | उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज में प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार उतना ही जरूरी है जितनी कि दवाएं | जनपद में वर्तमान में टीबी के 14,491 मरीज हैं जिसमें से 4537 टीबी मरीजों को 945 निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है | डॉ. सिंघल ने बताया कि डीटीसी के सभी 24 स्टाफ ने टीबी मरीजों को गोद लिया है जिसमें मित्रा ने अपनी स्वर्गवासी पत्नी की स्मृति में सर्वाधिक 10 मरीजों को गोद लिया है । इस अवसर पर एसटीएस, पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, निक्षय मित्र, टीबी रोगी व उनके तीमारदार मौजूद रहे |





