- “लैंड फॉर जॉब” घोटाले में नहीं मिली राहत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने “लैंड फॉर जॉब” घोटाले मामले में उन्हें कोई राहत देने से साफ इंकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस घोटाले की सुनवाई पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी और हाईकोर्ट को निर्देश दिया गया है कि वह मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करे।
इस केस में लालू यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें मामले से राहत नहीं दी गई थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि इस घोटाले में उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए साफ कहा कि ट्रायल को रोका नहीं जा सकता।
“लैंड फॉर जॉब” घोटाले में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, बदले में उनसे जमीन ली गई। यह मामला सीबीआई और ईडी द्वारा जांच के घेरे में है और लालू के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती सहित परिवार के कई सदस्य भी इस जांच में शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू यादव की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राजनीतिक गलियारों में इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और आने वाले दिनों में यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में रहेगा।





