निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने मंगल पांडे को ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर आदरपूर्वक श्रद्धांजलि। वे ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे। उनके साहस और पराक्रम की गाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।” मंगल पांडे को 1857 की क्रांति का नायक माना जाता है, जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई की नींव रखी थी। उन्होंने अंग्रेजी सेना में रहते हुए बैरकपुर में विद्रोह कर आज़ादी की पहली चिंगारी जलाने का कार्य किया, जिससे भारत के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई। आज भी उनका साहस और बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है





