परिजनों ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
निश्चय टाइम्स, डेस्क। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली। शनिवार को छात्रा के परिजन विश्वविद्यालय पहुंचे और उन्होंने HOD, डीन और कुछ प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में दो प्रोफेसरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
परिजनों का कहना है कि छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और उसने अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी थी। छात्रा द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में दो शिक्षकों के नाम का उल्लेख है, जिन पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर के बाहर कुछ छात्रों और परिजनों ने शांतिपूर्ण रूप से अपनी बात रखी। पुलिस बल तैनात किया गया ताकि स्थिति पूरी तरह से शांत बनी रहे। शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी.के. गुप्ता ने बताया कि इस मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक टेस्ट कॉपी में हस्ताक्षर से जुड़ा विषय सामने आया था, जिसे लेकर छात्रा से संवाद हुआ था और परिवार को भी सूचित किया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही है।





