निश्चय टाइम्स, डेस्क। रूस के प्रशांत अपतटीय क्षेत्र में रविवार तड़के धरती दो बार तेज झटकों से कांप उठी। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, रूस के सुदूर पूर्व स्थित कामचटका तट के पास दो बार भूकंप आया, जिनकी तीव्रता क्रमशः 6.6 और 6.7 मापी गई। वहीं अमेरिकी एजेंसियों ने इसे 7.4 तीव्रता का भूकंप बताया है। दोनों भूकंपों की गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई है।
तेज झटकों के बाद क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र पहले भी भूकंप से प्रभावित रहा है। 4 नवंबर 1952 को कामचटका में 9.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसने हवाई तक 30 फीट ऊंची सुनामी की लहरें भेज दी थीं। तब भी कोई जानमाल की हानि नहीं हुई थी।
