[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » भीड़भाड़ में महिलाओं से चेन चोरी का गिरोह गिरफ्तार

भीड़भाड़ में महिलाओं से चेन चोरी का गिरोह गिरफ्तार

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। थाना मानकनगर पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो ई-रिक्शा व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं का ध्यान भटकाकर जेवरात चोरी करता था। टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी व धोखाधड़ी से जुड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से चोरी की चेन, नकदी और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पूछताछ में आरापियों ने बताया कि ये सभी आरोपी मिलकर एक सक्रिय गिरोह की तरह काम करते थे। आमतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजारों या सवारी वाहनों में जेवर पहनी महिलाओं को निशाना बनाते थे। रिक्शा या भीड़ में महिलाओं से बातचीत के बहाने उनका ध्यान भटकाते और जेवर चुरा लेते। बाद में यह जेवर किसी अनजान व्यक्ति को बेचकर रुपये आपस में बांट लेते। वारदात के बाद यह लगातार स्थान बदलते रहते जिससे पुलिस को इन्हें ट्रेस करने में कठिनाई होती थी।

तीन जुलाई को एक महिला ने इनके खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर

3 जुलाई को संगीता देवी नामक महिला ने मानकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ई-रिक्शा में बैठने के दौरान कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनका ध्यान भटका कर उनकी सोने की चेन चोरी कर ली। मामले की जांच उपनिरीक्षक इन्द्रपाल सिंह फौजदार को सौंपी गई। डीसीपी मध्य के आदेश पर गठित टीम ने सीसीटीवी, सीडीआर और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की।

आरोपी के कब्जे से चोरी का यह सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनोज (20), निवासी बड़हलगंज, गोरखपुर, मन्ती देवी (50), निवासी लखनापुर बंजारा, गोरखपुर, ललिता देवी (32), निवासी खालिसपुर, आजमगढ़, बिन्दु देवी (41), निवासी अहमदपुर असना, मऊ, कविता देवी (27), निवासी लखनागंज बंजारा, गोरखपुर के रूप में हुई। इनके कब्जे से चोरी की गई चेन, धोखाधड़ी से जेवरात बेचने के बाद प्राप्त 6850 रुपये, स्विफ्ट डिजायर कार, जो वारदातों में प्रयुक्त हुई थी बरामद किया गया है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com