निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठी-डंडों और बांकों से लैस हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुष को मरा समझकर आरोपी गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस नदारद रही और अब महज “मामले की जांच जारी है” की औपचारिकता निभा रही है।स्पोर्ट्स कॉलेज गुडंबा निवासी रेखा यादव ने बताया कि वह रविवार को अपनी बुआ संगीता यादव और अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान मोहल्ले के ही राकेश, डॉक्टर संतोष, अजेन्द्र, रामलखन समेत करीब 25-30 लोग पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। जब परिवार के लोग जान बचाने को घर में भागे, तो दबंग बांका लेकर अंदर तक घुस आए और 10 वर्षीय शिवा, संगीता और बालक राम पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी और तहरीर भी दी, मगर अभी तक कार्रवाई की बजाय सिर्फ “जांच” का हवाला दिया जा रहा है। खुलेआम गुंडई और घर में घुसकर हमला करने जैसी संगीन वारदात के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।





