निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बुधवार से चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें वह ब्रिटेन और मालदीव का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर अंतिम मुहर लगाना और द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से मुलाकात कर व्यापक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की 25 से 26 जुलाई तक की मालदीव यात्रा को रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। वह मालदीव की स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ के रूप में शामिल होंगे। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब मालदीव में नवंबर 2023 में चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद भारत-मालदीव संबंधों में तनाव आया था। मोदी की उपस्थिति को दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह यात्रा भारत द्वारा अपने समुद्री पड़ोसी, मालदीव को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है, जो भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और विजन महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) में एक विशेष स्थान रखता है। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।
