निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम), लखनऊ में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। त्रिवर्षीय कोर्स लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) से मान्यता प्राप्त है।
एमकेआईटीएम में दाखिले के इच्छुक छात्र लिए नामांकन जारी है। जिन छात्रों द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस फॉर्म भरना छूट गया या किसी कारणवश नहीं भर पाए, वो कॉलेज में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। सीमित सीटों के लिए चयन ’पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। नामांकन अगस्त के मध्य तक जारी रहेगा। एमकेआईटीएम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विशेष जानकारी के लिए छात्र http://www.mkitm.com की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट द्वारा संचालित बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यटन उद्योग की बारीकियों जैसे-होटल प्रबंधन, संगठनात्मक व्यवहार, लेखांकन एवं वित्त, पर्यटन और आतिथ्य, उद्योग अभिविन्यास, ट्रैवेल एजेंसी, प्रबंधन, खाद्य उत्पादन, हाउसकीपिंग और व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। संस्थान का उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर उन्हें पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में सशक्त बनाना है। बीबीए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स में नामांकन के लिए संस्थान ने पात्रता निश्चित की है। सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इंटरमीडिएट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक निर्धारित हैं। बीबीए टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्थान की ओर से प्रति सेमेस्टर शुल्क 29,000 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, पंजीकरण शुल्क मात्र 500 रुपए सुनिश्चित किया गया है।
एमकेआईटीएम द्वारा छात्रों के लिए परिसर में वातानुकूलित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस हॉस्टल में सुरक्षा, मेस सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों को एक आरामदायक और सुरक्षित वातावरण मिलता है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट की गिनती देश के प्रतिष्ठित पर्यटन प्रबंधन संस्थानों में होती है। संस्थान ने अपनी स्थापना के बाद से ही पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को सिद्ध किया है। यह न केवल उच्च गुणवत्ता शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उद्योग जगत को परामर्श सेवाएं देकर भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्थान निरंतर नवाचार की दिशा में कार्य कर रहा है।
