निश्चय टाइम्स, लखनऊ। यूपी की राजधानी के गौतमपल्ली थानाक्षेत्र के विक्रमादित्य मार्ग पर एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की महिला पर नजर पड़ गई और उसे बचा लिया। बताया जा रहा है कि महिला उन्नाव जनपद के असोहा कालूखेड़ा गांव की रहने वाली है। महिला का नाम कलावती है। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसकी 15 बिस्वा जमीन है, जिस पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कब्जा छुड़वाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा चुकी है लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिल पा रहा है। दबंग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसी से परेशान होकर लखनऊ में आकर खुदकशी करना चाहती थी। चूंकि इस व्यवस्था से तंग आ चुकी हूं।
यह घटना सोमवार की सुबह की है। पुलिस महिला को सकुशल बचाने के बाद सबसे पहले पेट्रोल से भरा बोतल छीनने के बाद उसके सारे कपड़े बदलवाने के बाद थाने ले आई। महिला की समस्या के बारे में उन्नाव पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद गौतमपल्ली पुलिस ने खुदकुशी करने के मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ कह रहे है कि किसी गरीब की जमीन पर दबंग कब्जा करते तो उन पर कार्रवाई की जाए। अगर सीएम की इस बात को अधिकारी गंभीरता पूर्वक से लेते तो महिला को आत्मदाह करने के बारे में नहीं सोचतीं। अब सवाल उठता है कि दबंगों पर कार्रवाई की बजाय पीड़िता को ही आरोपी बना देना कहां तक न्यायसंगत है।
